अमेरिका में निजी वकील के तौर पर काम करने वाले भारतीय मूल के अटार्नी रवि बत्रा को अमेरिका के आचार संहिता आयोग के सदस्य नियुक्त किया गया. अमेरिका के आचार संहिता आयोग का आधिकारिक नाम है - ज्वांइट कमिशन ऑन पब्लिक एथिक्स (JCoPE: Joint Commission on Public Ethics, जेसीओपीई).
अमेरिका के ज्वांइट कमिशन ऑन पब्लिक एथिक्स का अध्यक्ष मशहूर अधिवक्ता जैनेट डीफिओर को नियुक्त किया गया. दिसंबर 2011 के दूसरे सप्ताह में गठित इस संस्था को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में विधायिका और कार्यपालिका की शाखाओं पर नजर रखना है. साथ ही कॉर्पोरेट लॉबिंग करने वालों पर भी नजर रखना और उनपर अंकुश लगाना भी इसकी जिम्मेदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation