भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ राजा कृष्णामूर्ति को इलिनॉयस इनोवेशन काउंसिल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. राजा कृष्णामूर्ति की नियुक्ति गर्वनर पैट क्विन ने की. यह जानकारी 18 मार्च 2013 को प्राप्त हुई.
राजा कृष्णामूर्ति से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह इससे पहले प्रांत के उप वित्तमंत्री भी रहे हैं.
• राजा कृष्णामूर्ति पेशे से वकील और इंजीनियर हैं.
• 39 वर्षीय राजा कृष्णामूर्ति शिवनाथन प्रयोगशाला के अध्यक्ष हैं. यह प्रयोगशाला वैकल्पिक ऊर्जा के विकास पर ध्यान केंद्रित करती है.
• वह इलिनॉयस के मुख्य सहायक महाधिवक्ता के पद पर भी काम कर चुके हैं.
इलिनॉयस इनोवेशन काउंसिल
इलिनॉयस इनोवेशन काउंसिल का गठन वर्ष 2011 में किया गया था. इस कांउसिल का कार्य नई सोच वाले अनुसंधानकर्ताओं और नए उद्योगों को प्रोत्साहित करना व राज्य में उनके लिए आकर्षक नीतियां बनाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation