जम्मू-कश्मीर के बडगाम में: भारतीय वायु सेना का मिग-21 (बाइसन) विमान दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 (बाइसन) विमान 24 अगस्त 2015 को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
एक सीट वाले मिग-21 विमान ने श्रीनगर हवाई क्षेत्र से उड़ान भरी थी और यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के सोइबुघ इलाके में सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के समय पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारणों की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए.
इससे पहले भी 27 मई 2014 को भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर रघु बंसी की मौत हो गई थी और सह पायलट घायल हो गया था. यह विमान क्विल पुलवामा एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के मरहमा संगम पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation