भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पर्वतारोहण अभियान दल ने अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन के एक कठिन शिखर (5587 मीटर) का पता लगाया. टीम का नेतृत्व विंग कमांडर डी पांडा के ने किया. यह पूर्वी हिमालय के इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना का पहला अभियान था.
यह शिखर माउंट गोरीचेन के पश्चिम में स्थित है और माउंट गरुड़ पर्वत के नाम से जाना जाता था. इतिहास में यह पहली बार है कि वायु योद्धाओं ने इस शिखर पर विजय प्राप्त की.
वायु सेना की 15 वायु योद्धाओं की टीम ने 14 मई और 15 मई 2014 को दो समूहों में अभियान पूरा किया जिसमें अनुभवी और नव प्रशिक्षित दोनों पर्वतारोही शामिल थे. 15 वायु योद्धाओं की टीम को 24 अप्रैल 2014 को दिल्ली से एयर आफिसर प्रभारी प्रशासन के एयर मार्शल एचबी राजाराम ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation