केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के तीनों अध्यक्षों का वित्तीय अधिकार तीन गुना बढ़ा दिया. रक्षा मंत्रालय और सेना के तीनों अंगों के बीच 28 मई 2012 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस निर्णय के तहत सेना के तीनों अध्यक्षों का वित्तीय अधिकार 50 करोड़ से बढ़ा कर 150 करोड़ कर दिया गया.
केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी, थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके. सिंह, जल सेनाध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा, वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा बैठक में सम्मिलित हुए. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बैठक के दौरान तीनों सेना प्रमुखों को अधिग्रहण की प्रक्रिया को दुरुस्त करने और अति आवश्यक उपकरणों को प्राप्त करने में विलंब होने पर जिम्मेदारी तय करने का भी निर्देश दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation