23 सितंबर 2015 को पेंग्विन इंडिया के पूर्व प्रकाशक और रैंडम हाउस इंडिया के एडिटर-इन चीफ चिकी सरकार ने अपनी प्रकाशन कंपनी जॉगरनट का शुभारंभ किया.
सरकार ने इस कंपनी की स्थापना Web18 के पूर्व सीईओ दुर्गा रघुनाथ के सहयोग से की. वर्तमान में दुर्गा रघुनाथ फर्स्टपोस्ट नामक समाचार पोर्टल के सीईओ और सह- संस्थापक हैं.
जॉगरनट के बारे में
नवगठित प्रकाशन फर्म जॉगरनट अप्रैल 2016 से प्रति वर्ष 50 शीर्षकों का प्रकाशन करेगा. उनका वितरण और संग्रह हैसेट इण्डिया द्वारा किया जायेगा.
कंपनी का जोर डिजिटल प्रकाशन पर होगा और यह जल्द ही अपने डिजिटल कार्यक्रम भी शुरू करेगी.
इस कंपनी के मुख्य निवेशकों में फेबिन इण्डिया के मुख्य निदेशक बिलियम विसेल, इंफोसिस के सह –संस्थापक और पूर्व सीईओ नंदन नीलकेनी और भारत में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सीईओ नीरज अग्रवाल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation