सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को 22 दिसंबर 2014 को तुर्की में एक ताप विद्युत परियोजना के लिए1.69 करोड़़ यूरो (लगभग 130.8 करोड़ रुपए) का अनुबंध मिला है.यह तुर्की के ऊर्जा बाजार में भेलका पहला अनुबंध है.
अनुबंध विद्युत उत्पादन कंपनी( EUAS) द्वारा रखा गया है जो तुर्की में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पावर कंपनी है.भेल को मिले अनुबंध का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम करना है.
अनुबंध का विवरण
तुर्की में इन दिनों पुरानी ताप विद्युत परियोजनाओं के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है.भेल को तुर्की में ईपीसी (अभियांत्रिकी, खरीद एवं निर्माण) के आधार पर 430 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के लिये तीन इकाइयों के पुनरद्धार का अनुबंध मिला है.
अनुबंध के तहत उसे 430 मेगावाट के टंक्बिलेक ताप विद्युत परियोजना, के लिए तीन इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटरों का निर्माण करना है. इसमें इंजीनियरिंग,खरीद और निर्माण की जिम्मेदारी भेल की होगी.
परियोजना के लिए प्रेसिपिटेटरों का निर्माण भेल की रानीपेट स्थित इकाई में किया जायेगा तथा मोटर एवं अन्य सहायक उपकरण भोपाल में और कंट्रोल बेंगलुरु की इकाई में बनाये जायेंगे.
EUAS(ईयुएस) के बारे में
EUAS(ईयुएस) का स्वामित्व तुर्की सरकार के पास है. यह कंपनी देश भर में बिजली का उत्पादन एवं आपूर्ति करती है.ऊर्जा और राज्य की आर्थिक नीतियों के अनुपालन में दक्षता और लाभप्रदता के सिद्धांतों के अनुसार बिजली उत्पन्न करने के लिए इस कंपनी को स्थापित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation