मंत्रिमंडल ने भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन– आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौते को 19 दिसंबर 2013 को मंजूरी दी.
सेवाओँ में व्यापार के समझौते, व्यापक आर्थिक सहयोग ( सीईसीए) और आसियान के तहत किए गए थे. भारत और आसियान के बीच सीईसीए पर हस्ताक्षर 2003 में किया गया था. मंत्रिमंडल ने 2009 में आसियान के साथ सीईसीए के तहत व्यापार के सामान पर समझौते को मंजूरी दी थी. इस समझौते से आसियान क्षेत्र में भारतीय पेशेवरों की गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा और सेवा क्षेत्र में निवेशकों को भी अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी.
साल 2011 में, वस्तुओं के मुक्त व्यापार संधि के कार्यान्वयन ने दोनों पक्षों को समझौते के मुताबिक अपने आधार का विस्तार करने की इजाजत दी जिसमें सेवा और निवेश क्षेत्र भी शामिल हैं. साल 2012–13 में भारत और आसियान देशों के बीच करीब 76 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ. दोनों ही पक्षों का लक्ष्य साल 2015 तक इसे 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का है.
आसियान से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• दक्षिण पूर्व एशियाई संघ (आसियान) की स्थापना 1967 में बैंकॉक, थाइलैंड में की गई थी.
• आसियान देशों के सदस्य हैं– ब्रूनेई दारुस्सलाम, बर्मा, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलयेसिया, फिलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation