यूरोपीय संघ ने मधुमक्खियों को नुकसान पहुँचाने वाले कीटनाशकों के इस्तेमाल पर दो वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. संघ द्वारा यह निर्णय यूपीयन फूड सेफ्टी अथॉरिटी (फेसा) के द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया.
यूरोपीय देशों को 24 मई 2013 को जारी की गई इस अधिसूचना के अनुसार सदस्य देशों को कीटनाशकों के सम्बंधित अपने-अपने कानूनों में बदलाव करने होंगे.
क्लोथीआनीडिन (Clothianidin), ईमीडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) और थिआमेटॉक्साम (Thiametoxam) तत्वों वाले कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाया है. इस तत्वों का इस्तेमाल बीजों के उपचार तथा फ्वाईलेज (Foilage) और मिट्टी के उपजाऊ बनाने के लिए किया जाता है.
यूरोपीय संघ ने माना कि मधुमक्खियों की संख्या पिछले 10-15 वर्षों में तेजी से घटी। इसी विषय पर अनुसंधान के लिए यूरोपीय संघ ने 3.3 मिलियन यूरो आवंटित किये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation