फसल वर्ष 2012-13 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए मध्य प्रदेश में किसानों को पंजीयन कराना आवश्यक है. पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2012 तय की गई है. मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी के लिए किसानों हेतु पंजीयन की व्यवस्था प्रथम बार की गई है.
मध्य प्रदेश सरकार ने पंजीयन की व्यवस्था का निर्णय 31 दिसंबर 2011 को लिया था. पंजीयन की व्यवस्था के तहत पंजीकृत किसानों को एक कोड भी दिया गया है. खरीदी केंद्र पर किसान द्वारा कोड एवं पंजीयन रसीद बताने पर कम्प्यूटर पर दर्ज किसान की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत संबंधित तहसील की उत्पादकता के अनुरूप और किसान की भूमि के मान से गेहूं खरीदा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation