मनोज वैश ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (एमसीएक्स) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार 1 फरवरी 2014 को ग्रहण किया. वस्तु बाजार विनियामक वायदा बाजार आयोग (फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन अर्थात एफएमसी) ने मनोज वैश की नियुक्ति का अनुमोदन किया.
उनकी नियुक्ति की अवधि तीन वर्ष है. मनोज वैश ने श्रीकांत जवलगेकर का स्थान लिया. श्रीकांत जवलगेकर ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) से संबंधित 5600 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद इस्तीफा दे दिया था.
नियुक्ति के समय मनोज वैश एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक थे. वर्ष 1998 से 2004 के बीच उन्होंने बीएसई के कार्यपालक निदेशक और वित्तीय सेवा अनुसंधान फर्म डन एंड ब्रैडशीट के सीईओ के रूप में कार्य किया.
एनएसईएल एमसीएक्स की सहयोगी संस्था है और एमसीएक्स की प्रवर्तक फाइनेंसियल टेक्नोलॉजीज इंडिया लि. (एफटीआईएल) द्वारा सह-प्रवर्तित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation