मनोहर पार्रिकर ने 9 मार्च 2012 को गोवा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. गोवा के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने मनोहर पार्रिकर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के अलावा भाजपा के चार विधायकों दयानंद मंदरेकर, मथानी सालदन्हा, लक्ष्मीकांत पारसेनकर और फ्रांसिस डिसूजा और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के रामकृष्ण धवालिकर को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई.
गोवा विधान सभा चुनाव 2012 में भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन ने कुल 40 में से 24 सीटों पर जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी के कुल 21 विधायकों ने जीत हासिल की. पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव पूर्व गठबंधन पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ ही सरकार बनाने का निर्णय किया. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की सरकार को कुल 26 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें दो विधायक निर्दलीय दल से हैं.
गोवा विधान सभा चुनाव 2012 में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन को मात्र आठ सीटों पर जीत मिली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं की, जबकि कांग्रेस पार्टी को आठ सीटें मिलीं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने पार्टी की हर स्वीकार करते हुए राज्यपाल के शंकरनारायणन को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
ज्ञातव्य हो कि मनोहर पार्रिकर आइआइटी बांबे से स्नातक हैं. मनोहर पार्रिकर इससे पूर्व वर्ष 2000 से 2005 तक गोवा के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation