थियेटर की मशहूर हस्ती और मलयालम फिल्म अभिनेता पीके वेणुकुट्टन नायर का 26 नवंबर 2012 को संक्षिप्त बीमारी के बाद तिरूवनंतपुरम में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.
पीके वेणुकुट्टन नायर को नाट्य निर्देशन हेतु केरल सरकार की ओर से 4 बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. उन्हें नाट्य क्षेत्र में अपने अद्भुत योगदान हेतु केरल संगीत नाटक अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया.
पीके वेणुकुट्टन नायर केरल संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष थे. वह केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भी थे.
स्वयंवरम, उलकतल, स्वप्नादानम और ओरू चेरू पुंचिरी उनके प्रसिद्ध कार्यों में से हैं. पीके वेणुकुट्टन नायर 90 से भी ज्यादा नाटकों में अभिनय कर चुके हैं और उन्होंने 20 नाटकों का निर्देशन किया. पीके वेणुकुट्टन नायर ने कई फिल्मों में भी काम किया.
पीके वेणुकुट्टन नायर का जन्म वर्ष 1931 में केरल में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation