मलयालम फिल्मों के अभिनेता नारायणन लक्ष्मी (एनएल) बालकृष्णन का 25 दिसंबर 2014 को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
नारायणन लक्ष्मी बालकृष्णन से संबंधित मुख्य तथ्य
- बालकृष्णन ने फोटोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बाद में अभिनेता बन गए.
- बालकृष्णन ने फोटोग्राफर के रूप में 180 से अधिक फिल्मों में काम किया और करीब 100 फिल्मों में बड़ी और छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए.
- उन्होंने वर्ष 1986 में अभिनय की शुरुआत की और उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ममूटी अभिनीत 'ढेवठिनते स्वन्थेम क्लीट्स' थी.
- बालकृष्णन ने वर्ष 1968 से वर्ष 1979 के बीच ग्यारह वर्ष तक केरल कौमुदी में एक फोटो पत्रकार के रूप में काम किया.
- बालाकृष्णन ने वर्ष 2011 में ब्लैक एंड व्हाइट नामक पुस्तक भी प्रकाशित की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation