मलेशिया सरकार की निवेश इकाई खजाना नेशनल ने निजी क्षेत्र के यस बैंक में अपनी पूरी 4.2 हिस्सेदारी 10.5 करोड़ डॉलर में बेच दी. खजाना नेशनल (Khazanah Nasional) ने 12 मार्च 2012 को अपनी हिस्सेदारी 150 फीसदी प्रीमियम पर बेची.
मार्च 2007 में खजाना नेशनल (Khazanah Nasional) ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी. यस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के अनुसार खजाना नेशनल ने 365 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हिस्सेदारी बेची.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के तहत किसी एकल इकाई को निजी बैंक में पांच फीसदी हिस्सेदारी से अधिक की अनुमति नहीं है. खजाना नेशनल की हिस्सेदारी बेचने के बाद यस बैंक में विदेशी हिस्सेदारी घटकर 50 फीसदी से नीचे आ गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation