पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने 4 अप्रैल 2016 को जम्मू-कश्मीर के 13वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने उन्हें जम्मू स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके साथ ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा जम्मू कश्मीर राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक निर्मल सिंह ने भी उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
शपथ लेने के साथ ही पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री महबूबा जम्मू-कश्मीर में सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई और भारत के किसी राज्य की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनीं. महबूबा से पहले सैयदा अनवरा तैमूरा वर्ष 1980 में असम की पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनी थी और वे 30 जून 1981 तक इस पद पर रहीं.
जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य विधायक
• प्रिया सेठी (भाजपा)
• सुनील कुमार शर्मा
• आसिया नकश(पीडीपी)
• अब्दुल गनी कोहली (भाजपा)
• सैयद नईम अख्तर अंद्राबी (पीडीपी)
• चेरींग दोरजी
• सज्जाद लोन (पीपुल्स कांफ्रेंस)
• हसीब द्राबू
• सैयद बशारत अहमद बुखारी (पीडीपी)
• चौधरी लाल सिंह (भाजपा)
• बाली भगत (भाजपा)
• गुलाम नबी लोन (पीडीपी)
• शाम लाल चौधरी (भाजपा)
• अजय नंदा (भाजपा)
पृष्ठभूमि
महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही राज्य में पिछले तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा राज्यपाल का शासन खत्म हो गया. गौरतलब है कि 7 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से जम्मू-कश्मीर राज्य में 9 जनवरी 2016 से राज्यपाल शासन लागू था.
जम्मू-कश्मीर राज्य की कुल 87 विधानसभा सीटों में पीडीपी के पास 27 जबकि बीजेपी के पास 25 सीटें हैं. पीडीपी-भाजपा गठबंधन में सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कांफ्रेंस भी एक घटक है. 87 सदस्यीय विधानसभा में इस गठबंधन के विधायकों की संख्या 56 है. पीडीपी के 27, भाजपा के 25, पीपुल्स कांफ्रेंस के दो और दो निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार मार्च 2015 से जनवरी 2016 तक रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation