भारत की ऑटो क्षेत्र की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Ltd) ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्वांटो (Quanto) को भारतीय बाजार में 20 सितंबर 2012 को लॉन्च किया.
क्वांटो की कीमत 5.75 लाख रुपये से 7.25 लाख रुपये है. बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी के मुकाबले क्वांटो के दाम करीब 1.5 लाख रुपये कम हैं.
क्वांटो 4 वैरिएंट में उपलब्ध है और इसमें 100 बीएचपी पावर देने वाला 1.5 लीटर का एमसीआर100 डीजल इंजन लगा है. क्वांटो का माइलेज 17.21 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग है और यह 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के पास 4500 क्वांटो के निर्माण की क्षमता मौजूद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation