महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 24 जनवरी 2014 को बहुक्षेत्रीय पोषण कार्यक्रम (MSNP) और पोषण संसाधन प्लेटफार्म (NRP) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बहुक्षेत्रीय पोषाहार कार्यक्रम (MSNP) का उद्देश्य अंतर - क्षेत्रीय अभिसरण लाना और और नीति, योजना और कार्रवाई करना है. इसके तहत पोषण मातृ एवं शिशु के लिए सीधा हस्तक्षेप और अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप दोनों पर केंद्रित है जो देखभाल के लिए एक निरंतरता प्रदान करने के साथ, एक जीवन चक्र दृष्टिकोण का पालन करेगा. यह कार्यक्रम 19 राज्यों में फैले 200 जिलों में एक विशेष अभियान के रूप में लागू किया जाना है. चालू वित्त वर्ष में यह 100 जिलों में शुरू किया जाएगा. पोषण संसाधन प्लेटफार्म एनआरपी का उद्देश्य, उपलब्ध संसाधनों को इकट्ठा कर और विभिन्न हितधारकों के लिए पोषण और बाल विकास पर सामग्री को बनाना है.
एनआरपी एक परस्पर प्रभाव डालने वाला ज्ञान संसाधनों का वो आधार है जो वास्तव में समय- समय पर बातचीत की सुविधा, विचारों के आदान प्रदान, समेकित बाल विकास सेवा के बीच विचार विमर्श (आईसीडीएस)और अन्य हितधारक के लिए होगा. एनआरपी जन सहयोग एवं बाल विकास (एनआईपीसीसीडी) के राष्ट्रीय संस्थान का एक अंग है. यह खाद्य एवं पोषण बोर्ड और एनआईसी के सहयोग से एक आभासी भंडार है. एनआरपी एक ई-मंच है और सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.
छह वर्ष की आयु तक के बच्चे का लिंग अनुपात में 2001 में 927 के मुकाबले 2011 में 919 तक में तेजी से गिरावट आई है. बाल विवाह देश में अभी भी प्रचलित हैं. जबकि 20-24 उम्र में 47% महिलाएं 18 साल से पहले शादी कर रहे थे. लैंगिक भेदभाव, जल्दी शादी, लड़की के लिए कई भेदभाव, आधे पेट खाना, नेतृत्व और बालिकाओं को विकसित जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने बहुक्षेत्रीय पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation