भारत के नवगठित (29वें) राज्य तेलंगाना की सरकार ने, महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को 22 जुलाई 2014 को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सानिया मिर्जा को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ की मुख्यमंत्री ने सानिया को आगामी अमेरिकी ओपन और अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की प्रशिक्षण एवं तैयारी हेतु एक करोड़ रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की. नवगठित राज्य के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने हेतु सानिया मिर्जा को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया.
विदित को कि भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मूल रूप से तेलंगाना राज्य की निवासी हैं. वर्तमान में वह टेनिस के युगल वर्ग में अपने करियर की सर्वोच्च ‘पांचवीं विश्व वरीयता’ प्राप्त खिलाड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation