सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2010 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना. इस चयन के साथ 26 वर्षीय जकरबर्ग विश्व के दूसरे सबसे कम उम्र के पर्सन ऑफ द इयर बन गए. जकरबर्ग को यह सम्मान दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में एक होने के साथ-साथ सबसे कम उम्र के दानी होने के कारण दिया गया. शिक्षा में सुधार के लिए उन्होंने वर्ष 2010 में 10 करोड़ डॉलर की राशि दान में दी थी. फेसबुक के रजिस्टर्ड युजर्स की कुल संख्या 55 करोड़ है. विश्व के हर 12वें व्यक्ति का फेसबुक पर एकाउंट है.
विदित हो कि टाइम पर्सन ऑफ द इयर का सम्मान पाने वाले 25 वर्षीय चार्ल्स लिंडबर्ग विश्व के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. इनको यह सम्मान वर्ष 1927 में दिया गया था. रोजगार वेबसाइट ग्लासडोर डॉट कॉम द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को सबसे बेहतर नियोक्ता चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation