भारत का औद्योगिक उत्पादन मार्च 2012 में 3.5 प्रतिशत कम रहा. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा 11 मई 2012 को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में दिए आंकड़े के अनुसार मार्च 2011 के मुकाबले मार्च 2012 में भारत का औद्योगिक उत्पादन 3.5 प्रतिशत कम हुआ. औद्योगिक उत्पादन में हुई कमी का मुख्य कारण विनिर्माण और पूंजीगत उत्पादों का उत्पादन दर कम होना रहा.
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2011-12 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही. वित्त वर्ष 2011-12 में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर शून्य से नीचे दो प्रतिशत रही और विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत रही. मार्च 2012 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर शून्य से नीचे 4.4 प्रतिशत रही, जबकि मार्च 2011 में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. बिजली उत्पादन में मार्च 2012 के दौरान 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि मार्च 2011 की समान अवधि में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation