पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक वर्ष 2013 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 27 अगस्त 2013 को बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेलकर प्राप्त की. मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 17 मैचों में 73.58 की औसत से 883 रन बनाए.
मिस्बाह उल हक का यह वर्ष 2013 में 19वां मैच था. उन्होंने इन मैचों में 63.64 की औसत से 891 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं.
वर्ष 2013 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची
• पहला स्थान- मिस्बाह उल हक, 19 मैचों में 63.64 की औसत से 891 रन
• दूसरा स्थान- श्रीलंका के कुमार संगकारा, 17 मैचों में 73.58 की औसत से 883 रन
• तीसरा स्थान- श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान, 17 मैच में 789 रन
• चौथा स्थान- भारत के शिखर धवन, 14 मैच में 707 रन
विदित हो कि 27 अगस्त 2013 को खेले गए मैच में मिस्बाह उल हक की इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों 15 वर्ष बाद किसी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हार का सामना करना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation