महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा शिशु अस्पताल बनाने हेतु बेंगलूर स्थित नारायण हृदयालय अस्पताल और सोसायटी फॉर रिहेबिलिटेशन ऑफ क्रिपल्ड चिल्ड्रेन ने करार किया. 15 दिसंबर 2011 को हुए करार के अनुसार यह अस्पताल मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में बनाया जाना है.
नारायण हृदयालय अस्पताल और सोसायटी फॉर रिहेबिलिटेशन ऑफ क्रिपल्ड चिल्ड्रेन (SRCC: Society for Rehabilitation of Crippled Children, एसआरसीसी) के संयुक्त उपक्रम से बनाए जा रहे इस अस्पताल में एक हजार बिस्तर और 15 ऑपरेशन थियेटर बनाए जाने हैं. साथ ही इस अस्पताल में प्रतिदिन तीन हजार बच्चों का इलाज करने का लक्ष्य है.
मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा शिशु अस्पताल बनाने हेतु एसआरसीसी को जमीन और धन उपलब्ध करावाना है, जबकि नारायण हृदयालय प्रबंधन और सुविधाओं का विकास करेगी. इस समझौते पर एसआरसीसी के प्रेसीडेंट एस रामादुरई और नारायण हृदयालय के चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने दस्तखत किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation