मुंबई मैराथन 2012 में कीनिया के लेबान मोइबेन और इथोपिया की नेटसानेट अबेयो ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता. जबकि भारत के लंबी दूरी के धावक रामसिंह यादव ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
लेबान मोइबेन ने पुरुष वर्ग में 42 किमी की रेस दो घंटे 8 मिनट 48 सेकेंड में पूरी की. उनके बाद इथोपिया के राजी असाफा ने दो घंटे दस मिनट 48 सेकेंड लेकर दूसरे और कीनिया के जोन कयूजी ने दो घंटे, दस मिनट 54 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.
महिला वर्ग में पहले तीनों स्थान पर इथोपिया की एथलीटों ने कब्जा जमाया. नेटसानेट अबेयो ने दो घंटे 26 मिनट 12 सेकेंड में रेस पूरी करके प्रथम स्थान पर रहीं. फातुमा सादो (दो घंटे 30 मिनट 20 सेकेंड) दूसरे और मकादा हारून (दो घंटे 30 मिनट 47 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं.
भारत के लंबी दूरी के धावक रामसिंह यादव ने दो घंटे 16 मिनट 59 सेकेंड में रेस पूरी करके नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने ओलंपिक बी क्वालीफिकेशन से दो मिनट 18 सेकेंड पहले रेस पूरी करके लंदन ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाइ किया. इलेम सिंह ने दो घंटे, 18 मिनट 27 सेकेंड के साथ दूसरे भारतीय जबकि भारतीयों में टी ए राजेश दो घंटे 24 मिनट 25 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
भारत की तरफ से महिला वर्ग में ललिता बब्बर ने पहला स्थान हासिल किया. ललिता बब्बर ने दो घंटे 53 मिनट 35 सेकेंड का समय निकाला. किरण तिवारी दो घंटे 53 मिनट 56 सेकेंड का समय लेकर दूसरे और प्रीति राव तीन घंटे एक मिनट 34 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation