भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के तहत चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी विवो ने 22 दिसंबर 2015 को भारत में मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबलिंग फैसिलिटी बनाने पर 125 करोड़ (12.5 करोड़ युआन) का इन्वेटमेंट किया है. विवो ने ग्रेटर नोएडा में कंपनी प्रोडक्शन प्लांट लगाया है, जिसकी क्षमता एक माह में 10 डिवाइज बनाने की है.
- यह यूनिट विवो स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबलिंग करने के साथ-साथ ज्यादा रोजगार और इंपोर्ट पर विवो की निर्भरता को कम करेगी.
- विवो मोबाइल इंडिया की यह भारत में हमारी पहली यूनिट है. वर्तमान में यहं औपचारिक कर्मचारियों की संख्या दो सौ से अधिक है जो लगभग 2,200 तक बढाई जाएगी.
- विवो भारत में एक साल से बिजनेस कर रही है.
- कंपनी ने 30,000 वर्ग मीटर के प्लांट में पहले चरण में करीब 125 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है.
- प्रोजेक्ट के पहले चरण में कई एसेंबलिंग लाइंस, क्वालिटी कंट्रोल लैब और वेयरहाउस शुरू किए गए है.
- इस यूनिट में कई मॉडल्स जैसे Y11, Y21 और Y15S आदि की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.
- सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत माइक्रोमैक्स, लावा, जियोनी, वनप्लस और शाओमी ने भी देश में एसेंबलिंग शुरू कर दी है.
भारत में स्मार्टफ़ोन-
- भारत में मोबाइल फोन यूज़र्स की संख्या 90 करोड़ से अधिक है.
- लेकिन स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या सिर्फ 20 करोड़ है.
- हाल में भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है जो भारत को विश्व में स्मार्टफोन का दूसरा बड़ा बाजार बनाने को तैयार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation