मैक्सिकों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस का 28 नवंबर 2014 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस को केस्पिरेटो के नाम से भी जाना जाता था. रॉबर्टो गोमेज़ ने टेलीविजन कार्यकर्म ‘द बॉय फ्राम द एट’ की पटकथा लिखीं और टेलीविजन पात्र एल चावो डेल ओको की भूमिका भी निभाई जिसने लाखों लैटिन अमेरिकी बच्चों की एक पीढ़ी को परिभाषित किया.
रॉबर्टो गोमेज़ बोलानोस (केस्पिरेटो) के बारे में
• रॉबर्टो गोमेज़ बोलानोस मैक्सिकन पटकथा लेखक, अभिनेता, हास्य अभिनेता, फिल्म निर्देशक, टेलीविजन निर्देशक, नाटककार, गीतकार, और लेखक थे.
• गोमेज़ बोलानोस का जन्म 21 फ़रवरी 1929 को मैक्सिको सिटी में हुआ था.
• रॉबर्टो गोमेज़ ने वर्ष 1971 में टेलीविजन कार्यकर्म ‘द बॉय फ्राम द एट’ की पटकथा लिखीं और उसमें भूमिका भी निभाई.
• रॉबर्टो ने 1950 के दशक में अपना कैरियर शुरू किया. उन्होंने सैकड़ों टेलीविजन एपिसोड, 20 फिल्में और थिएटर प्रोडक्शन लिखे जिन्होंने रिकार्ड दर्शकों को आकर्षित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation