भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने इटली के टेबल टेनिस मैसिमो कॉस्टेंटिनी को दो वर्ष की अवधि हेतु राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. उनकी यह नियुक्ति पुन: की गयी है.
टीटीएफआई के महासचिव धनराज चौधरी के अनुसार मैसिमो कॉस्टेंटिनी पूर्व में भी भारत को अपनी सेवाएं डे चुके हैं जो प्रभावी रही.
मैसिमो कॉस्टेंटिनी एक अक्टूबर से राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाल लेंगे. मैसिमो कॉस्टेंटिनी का कार्यकाल 30 सितंबर 2018 तक रहेगा.
मैसिमो कॉस्टेंटिनी के बारे में -
58 वर्षीय मैसिमो कॉस्टेंटिनी खेल जगत में मैक्स नाम से प्रसिद्ध हैं.
मैसिमो कॉस्टेंटिनी भारतीय टीम के साथ 2009 के आरम्भ से 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के अंत तक रहे.
उनकी देख रेख में भारत ने पुरुष युगल स्वर्ण और महिला टीम रजत सहित कुल पांच पदक जीते.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation