मैसूर राजघराने के अंतिम राजा श्रीकांतदत्त नरसिंहाराजा वाडियार का बेंगलूर में 10 दिसम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे.
श्रीकांतदत्त नरसिंहाराजा वाडियार के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• श्रीकांतदत्त नरसिंहाराजा वाडियार ने चार बार लोकसभा में कांग्रेस पार्टी से मैसूर का प्रतिनिधित्व किया था.
• वह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
• वह मशहूर फैशन डिजाइनर भी थे और रॉयल सिल्क ऑफ मैसूर ब्रांड के नाम से मैसूर सिल्क साड़ी का प्रमोशन भी करते थे.
• वह मैसूर के आखिरी महाराजा जयचमाराजेंद्र वाडियार व उनकी दूसरी पत्नी महारानी त्रिपुर सुंदरी अम्मानी अवारू के इकलौते लड़के थे. उन्होंने 1974 में अपनी पिता की विरासत संभाली.
• वह वर्ष 1974 से ही मशहूर दसारा महोत्सव के दौरान शाही परिवार का प्रतिनिधित्व करते रहे थे. उन्होंने प्रमोदा देवी से शादी की थी और उनके कोई बच्चे नहीं थे.
विदित हो कि वाडियार राजवंश ने मैसूर पर वर्ष 1399 से लेकर वर्ष 1947 तक शासन किया था. महाराजा जयचमाराजेंद्र ने वर्ष 1940 से लेकर वर्ष 1947 में देश के आजाद होने तक मैसूर पर शासन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation