केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्रालय ने 23 मार्च 2015 को मोटर स्पोर्ट्स को एक खेल के तौर पर अपनी मान्यता दे दी. मान्यता मिलने के साथ ही इस खेल को खेल मंत्रालय से समर्थित संस्था राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) की सूची में शामिल कर लिया जाएगा.
मोटर स्पोर्ट्स उन 59 खेलों में से एक है, जिन्हें मंत्रालय द्वारा विभिन्न खेलों की श्रेणी में उच्च प्राथमिकता, प्राथमिकता व अन्य
संवर्ग के तहत की गई समीक्षा के दौरान मान्यता दी गई है. समीक्षा के बाद मोटर स्पोर्ट्स को अन्य की श्रेणी में रखा गया, जिसका अर्थ होता है कि इसे किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की जाएगी. मोटर स्पोर्ट्स को शामिल करने के निर्णय का फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) द्वारा स्वागत किया गया. एफएमएससीआई भारत मोटर स्पोर्ट्स की संचालक संस्था है. खेल मंत्रालय इन खेलों में प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक ओलंपिक खेलों और एशियन गेम्स की समीक्षा व विभिन्न खेलों का श्रेणीकरण उनके संबंधित संवर्ग में करता है. यह श्रेणीकरण एनएसफ को वित्तीय सहायता प्रदान करने और समीक्षा की दृष्टि से किया जाता है. इस प्रकार की समीक्षा इससे पूर्व साल 2008 में की गई थी. तदनुसार 9 खेल संवर्ग को उच्च प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया है, जिनमें तीरंदाजी, बॉक्सिंग, भारत्तोलन, कुश्ती, टेनिस, निशानेबाजी, हॉकी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स शामिल है. जबकि 23 खेल संवर्ग को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया और शेष खेलों को अन्य श्रेणी में स्थान मिला.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation