भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI: State Bank of India) और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) ने 12 जनवरी 2011 को मोबाइल बैंकिग में प्रवेश किया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम बनाया जबकि आईसीआईसीआई बैंक ने वोडाफोन के साथ करार किया.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2010 में मोबाइल फोन के जरिए वित्तीय लेनदेन की नीति बनाई थी. इसी नीति के तहत ग्रामीण व अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को फैलाने हेतु एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक ने यह कदम उठाया. एसबीआई और भारती एयरटेल के 100 करोड़ रुपये के संयुक्त उद्यम में एसबीआई की 51 फीसदी और भारती एयरटेल की 49 फीसदी हिस्सेदारी है.
मोबाइल बैंकिंग सेवा के जरिए ग्राहकों को एक खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर करने से लेकर पेंशन, बीमा और अन्य राशियों को कहीं से प्राप्त करने व खरीदारी करने तक की सुविधा दिया जाना है. इस सेवा को लेने वाले ग्राहकों को पहले एसबीआई-एयरटेल या वोडाफोन-आईसीआईसीआई के पास एक खाता खोलना जरूरी है. संयुक्त उद्यम कंपनी का 31 मार्च 2011 तक काम शुरू करने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation