राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य यास्मीन अबरार ने राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. इनका कार्यकाल डॉ. गिरिजा व्यास के सेवानिवृत होने की तिथि 8 अप्रैल 2011 से प्रभावी है. डॉ. गिरिजा व्यास 6 वर्षों (दो कार्यकाल) तक इस पद पर रहीं. यास्मीन अबरार राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर तब तक बनी रहेंगी जब तक कि राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990 के खंड-4 के उप-खंड-4 के अधीन नई नियुक्ति द्वारा यह रिक्ति नहीं भरी जाती.
विदित हो कि अबरार वर्ष 2005 से राष्ट्रीय महिला आयेाग की सदस्य रही हैं. वर्ष 2008 में उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए इस आयोग की सदस्य के रूप में नामांकित किया गया था. यास्मीन अबरार राजस्थान के जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री और केंद्रीय वित्त और संसदीय कार्य राज्य मंत्री स्व. डॉ. अबरार अहमद की पत्नी हैं. उन्होंने वर्ष 1998-2003 में राजस्थान विधानसभा की सदस्य के रूप में सवाई माधोपुर से निवार्चन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह राष्ट्रीय महिला कोष की सलाहकार रही थीं.
राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990 के (National Commission for Women Act, 1990, Act No. 20 of 1990 of Govt. of India) अधीन वर्ष 1992 में किया गया था. आयोग में एक अध्यक्ष और पांच सदस्य होते हैं. जयंती पटनायक आयोग की प्रथम अध्यक्ष थीं.
क्रम अध्यक्ष का नाम
1. जंयती पटनायक
2. डॉ.वी मोहिनी गिरि
3. विभा पार्थसारथी
4. डॉ.पूर्णिमा आडवानी
5. डॉ.गिरिजा व्यास (दो कार्यकाल के लिए)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation