टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने 14 नवम्बर 2014 को ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर में निवेश किया. हालांकि, कंपनी ने टाटा द्वारा किये गये निवेश का ब्यौरा नहीं दिया. स्नैपडील के बाद किसी ई-कॉमर्स कंपनी में उनका यह दूसरा व्यक्तिगत निवेश है. अर्बन लैडर ने कहा कि टाटा का दिशा-निर्देश कंपनी के लिए बहुत मूल्यवान होगा.
अर्बन लैडर के बारे में
अर्बन लैडर की स्थापना जुलाई 2012 में की गयी थी. इसके सह संस्थापक आशीष गोयल एवं राजीव श्रीवास्तव हैं. यह कंपनी कम से कम 100 प्रकार के फर्नीचर उत्पाद तैयार करती है, जिसमें वार्डरोब, सोफे, काफी टेबल एवं डाइनिंग टेबल शामिल है. इस फर्म का उद्देशय भारत में अगले 18 महीनों में सबसे बड़ी फर्नीचर विक्रेता कंपनी बनने का है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation