केंद्र सरकार ने 24 जून 2011 को डीजल की कीमत में तीन रुपये, केरोसीन में दो रुपये प्रति लीटर और घरेलू रसोई गैस में एकमुश्त 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि करने का निर्णय लिया. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (EGoM: Empowered Group of Ministers, ईजीओएम) की हुई बैठक में यह फैसला किया गया.
पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमत में काफी ज्यादा वृद्धि होने की वजह से यह निर्णय लिया गया. साथ ही सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क की दर को घटाने का भी फैसला किया. कच्चे तेल पर सीमा शुल्क की मौजूदा दर पांच फीसदी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया, जबकि पेट्रोल और डीजल पर सीमा शुल्क की दर 7.5 फीसदी को घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया. डीजल पर उत्पाद शुल्क को 4.60 रुपये से घटाकर दो रुपये प्रति लीटर कर दिया गया.
रसोई गैस में 50 रुपये की वृद्धि के बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 395 रुपये हो गई. वहीं सरकारी राशन की दुकानों में केरोसीन की कीमत 14.73 रुपये प्रति लीटर हो गई. पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी के अनुसार डीजल, केरोसीन और रसोई गैस की कीमत बढ़ाने से तेल कंपनियों के घाटे में 21 हजार करोड़ रुपये की कमी होगी.
भारत के चार मेट्रो शहरों में 25 जून 2011 से लागू डीजल, केरोसीन और घरेलू रसोई गैस की कीमतें
मेट्रो शहर | घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) प्रति सिलेंडर | डीजल प्रति लीटर | केरोसीन प्रति लीटर |
दिल्ली | 395.35 रुपये | 41.12 रुपये | 14.83 रुपये |
कोलकाता | 417.10 रुपये | 43.57 रुपये | 14.84 रुपये |
मुंबई | 398.45 रुपये | 45.84 रुपये | 14.38 रुपये |
चेन्नई | 404.40 रुपये | 43.80 रुपये | 13.54 रुपये |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation