The Government appointed Rakesh Kumar Upadhyay as the Chairman and Managing Director of BSNL. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (CMD: Chairman and Managing Director BSNL) का पदभार राकेश कुमार उपाध्याय (Rakesh Kumar Upadhyay) ने संभाल लिया. इससे पहले वह टीसीआइएल (Telecom Consultants India Ltd) के सीएमडी थे.
राकेश कुमार उपाध्याय (Rakesh Kumar Upadhyay) भारतीय टेलीकॉम सेवा के 1975 बैच के अधिकारी हैं. वह जनवरी 2000 से जून 2003 के दौरान बीएसएनएल में महाप्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं. राकेश कुमार उपाध्याय (Rakesh Kumar Upadhyay) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL: बीएसएनएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (CMD: Chairman and Managing Director BSNL) का पदभार 30 अप्रैल 2011 को ग्रहण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation