पठानकोट में पाक आतंकी हमले के बाद राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ ने ऑपरेशन सर्द हवा शुरू कर दिया है. 17 जनवरी 2016 को शुरू होने वाली बीएसएफ की इस एक्सरसाइज को समय से पहले 11 जनवरी 2016 से पहले आरम्भ किया गया है.
राजस्थान बॉर्डर पर बीएसएफ का रेड अलर्ट जारी-
- यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर हर साल शुरू किया जाता है, लेकिन इस बार इसकी अवधि बढ़ा दी गई है.
- देश की पश्चिमी सीमा पर शीतलहर व धुंध के चलते सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है.
- समूची पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा शुरू किया है.
- यह ऑपरेशन 30 जनवरी तक चलेगा.
- कड़ाके की ठंड के साथ ही सीमाई क्षेत्र इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए बॉर्डर पर होने वाली हलचल पर चौकस निगरानी के लिए बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा चला रही है.
- इस अभियान में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी व जवान हिस्सा लेंगे.
क्या है ऑपरेशन सर्द हवा-
- ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है.
- चप्पे चप्पे पर बीएसएफ के जवान 24 घंटे निगरानी करेंगे.
- इसके साथ ही कैमल व व्हीकल पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया जाएगा.
- सीमा चौकियों के पीछे रियर नाका भी लगाया जाएगा.
- सेना के अनुसार विपरीत परिस्थितियों में बॉर्डर सेफ्टी में किस तरह मजबूती लाई जाए, उसका आंकलन भी इस ऑपरेशन सर्द हवा में किया जाएगा.
ऑपरेशन अलर्ट में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई-
- बॉर्डर पर बढ़ रहे तनाव के बीच सेना.की यह एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
- बॉर्डर प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ही ऑपरेशन अलर्ट में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.
- रात में पहरेदारी के लिए चौकियों की संख्या में इजाफा किया गया है.
- वैसे ऑपरेशन अलर्ट में सीमा सुरक्षा बल अपने सभी हथियार जो कि आमतौर पर हेड क्वाटर पर रहते हैं उन्हें भी इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बॉर्डर पर ले जाकर उपयोग करेगा.
- ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी बॉर्डर पर तैनात रह कर हर अवांछनीय नापाक गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे.
- जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर जवानों की नफरी के साथ ही अपने अधिकारियों को बॉर्डर पर डटे रहने के दिशा निर्देश दिए हैं.
- जैसलमेर में 30 जनवरी तक के लिए राजस्थान से लगी पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशनल २३ क्रियाकलापों में और ज्यादा मजबूती लाने व विपरित परिस्थितियों बॉर्डर गार्डिंग के तौर तरीकों में पैनापन लाने के लिए बीएसएफ ने ऑपरेशन एलर्ट एक्सरसाईज सर्द हवा शुरु किया.
- सीमा क्षेत्र में अन्जान व संदिग्ध व्यक्तियों को देखते ही गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जा रही है.
- बीएसएफ के जवान गांवों में जाकर लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.
- गुप्तचर एजेन्सियां भी अपने स्तर पर गांव-गांव सम्पर्क कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
- ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी.
सीमा से चलेंगे ऑफिस-
- ऑपरेशन के दौरान बटालियान के ऑफिस सीमा की चौकियों से संचालित होंगे. कमाण्डेंट, उप कमांडेंट तथा अन्य अधिकारी जवानों के बीच रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.
- बोर्डर क्षेत्र की पैट्रोलिंग टीम अब दो गुनी मेहनत करते हुए सीमा की रक्षा व क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए व्यक्तियों की तलाश में लगी हुई है.
- बल के अधिकारियों ने बताया कि खाजूवाला सीमा सुरक्षा बल के अन्र्तगत आने वाली बीओपी पर लाइटिंग सुविधा व फैसिंग की समय समय पर जांच की जा रही है.
- मुख्यालय के अन्र्तगत बीओपी में आने वाली सारी फैसिंग पूर्ण तया सही है वहीं समय-समय पर इसकी जांच की जा रही है.
- आतंकी घटनाओं के द्रष्टिगत पडोसी देशों की सीमाओं पर गश्त के साथ एसएसबी को भी अलर्ट कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation