राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 06 अगस्त 2015 को दिल्ली में आयोजित निवेश बैठक में 2452 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
यह समझौता राजस्थान सरकार और निजी कंपनियों के मध्य हुआ. समझौते के तहत राजस्थान में निजी कम्पनियों द्वारा औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा.
यह निवेश सम्मेलन संयुक्त रूप से राजस्थान सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किया गया था.
यह बैठक राजस्थान सरकार के रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट : 2015 का हिस्सा थी जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में निवेश को प्रोत्साहित करना है.
इस निवेश के माध्यम से राजस्थान में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप 7000 से अधिक से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट : 2015 के बारे में
• राजस्थान सरकार का रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट इस वर्ष 19 से 20 नवम्बर के मध्य राजस्थान के जयपुर में आयोजित की जाएगी.
• इस कार्यक्रम के तहत निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश में कई जगह पर रोड शो किए जाएंगे.
• इसके अतीरिक्त कुछ रोड शोज जापान और जर्मनी में भी आयोजित किए जाएंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation