राज्य सभा ने वित्त विधेयक 2012 और विनियोग विधेयक 2012 ध्वनिमत से पारित कर दिया. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 16 मई 2012 को राज्य सभा में वित्त विधेयक 2012 और विनियोग विधेयक 2012 को चर्चा हेतु रखा. राज्य सभा में वैश्विक अर्थव्यवस्था, रुपये का गिरता मूल्य आदि पर चर्चा की गई और विधेयक को पारित कर दिया गया.
ज्ञातव्य हो कि वित्त विधेयक 2012 और विनियोग विधेयक 2012 को लोकसभा पूर्व में ही पारित कर चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation