पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और राज्य सभा सदस्य (सांसद) सचिन तेंदुलकर ने ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत 16 नवम्बर 2014 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के पुट्टमराजुवारी कंडरिका गांव को गोद लिया.
इस अवसर पर तेंदुलकर ने गांव में सामुदायिक भवन, शौचालय, आंगनबाड़ी, प्रतीक्षालय, रसोई घर सहित स्कूल, खेल मैदान जैसी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं के लिए उन्होंने सांसद विकास निधि से 2.79 करोड़ रुपये दिए.
पुट्टमराजुवारी कंडरिका गांव से संबंधित मुख्य तथ्य
आंध्र प्रदेश में स्थित पुट्टमराजुवारी कंडरिका गांव की जनसंख्या पांच हजार है और यह गांव तिरुपति लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. यहां पर साक्षरता दर 80 प्रतिशत है और ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय खेती और डेयरी है.
विदित हो कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री ने उन्हें सफाई अभियान के लिए अपना नौरत्न भी चुना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation