स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 के पुरुष एकल के विजेता बने. राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 21 मई 2012 को हुए पुरुष एकल के फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया. राफेल नडाल इस जीत के साथ ही टेनिस रैंकिंग में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए.
रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 के महिला एकल का खिताब रूस की मारिया शारापोवा ने चीन की ली ना को हराकर जीता. विश्व नंबर दो मारिया शारापोवा ने करीब तीन घंटे तक चले कड़े मुकाबले में ली ना को 4-6, 6-4, 7-6 से हराकर जीत दर्ज की.
स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की जोड़ी ने रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 के पुरुष युगल का खिताब जीता. मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की जोड़ी ने पोलैंड के लुकास कुबोत और सर्बिया के जांको टिप्सारेविच को 6-3, 6-2 से पराजित किया. महिला युगल का खिताब इटली की सारा ईरानी और रोबर्टा विंसी ने जीता. फाइनल में सारा ईरानी और रोबर्टा विंसी की जोड़ी ने एकटेरिना मकारोवा और एलीना वेस्नीना की रूसी जोड़ी को 6-2, 7-5 से पराजित किया.
ज्ञातव्य हो कि रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation