राम सेवक शर्मा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए अध्यक्ष 27 जुलाई 2015 को नियुक्त किए गए. उन्होंने राहुल खुल्लर का स्थान ग्रहण किया जो 14 मई 2015 को सेवानिवृत्त हुए.
शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव पद से सितंबर 2015 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. राम सेवक शर्मा वर्ष 1978 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
उन्होंने झारखंड सरकार में मुख्य सचिव के रूप में भी काम किया. राम सेवक शर्मा आईआईटी कानपुर से गणित में स्नातकोत्तर है और उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
• संसद के एक अधिनियम, जिसे दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम 1977 कहा जाता है, के तहत भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को 20 फ़रवरी 1997 को स्थापित किया गया था.
• ट्राई को दूरसंचार सेवाओं को विनियमित करने के लिए स्थापित किया गया था जिसमें केन्द्र सरकार में पहले से निहित दूरसंचार सेवाओं के लिए शुल्क का निर्धारण/पुनरीक्षण भी शामिल था.
• भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण भारत में दूरसंचार पर नियंत्रण हेतु एक स्वायत्त नियामक प्राधिकरण है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation