बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 बच्चों को नेशनल चाइल्ड अवार्ड फॉर एक्सेप्शनल एचीवमेंट 2012 से 14 नवंबर 2012 को सम्मानित किया. इन बच्चों को ये पुरस्कार अकादमिक, संस्कृति, खेल, कला, संगीत व अन्य क्षेत्रों में उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए दिया गया.
पुरस्कार पाने वाले बच्चों की आयु 4 से 15 वर्ष के बीच है. डीपीएस दुर्ग के पांचवीं कक्षा के छात्र हर्ष बंधे को अकादमिक क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक दिया गया. पुरस्कार के रूप में हर्ष को प्रशस्ति पत्र और 20 हजार रुपए प्रदान किए गए.
इसके अलावा नब्बे फीसद विकलांगता के शिकार तुहीन डे को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया. तुहीन कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाई करता है जिसे वह जीभ और होठों से चलाता है. वर्ष 2013 में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह बनाने वाली गाजियाबाद की तीसरी कक्षा की छात्रा हिफ्जा बेग को गणित में असाधारण प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. बाल कल्याण वर्ष 2011 के लिए राष्ट्रपति ने पांच संस्थानों और व्यक्तिगत रूप से तीन लोगों को सम्मानित किया. इसके अलावा राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड 2011 के लिए भी तीन लोगों को सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation