भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इसराइल की प्रख्यात हिब्रू विश्वविद्यालय ने 15 अक्टूबर 2015 को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. पश्चिमी एशिया की छह दिवसीय यात्रा पर उन्हें मिली डॉक्टरेट की यह तीसरी उपाधि है
मुखर्जी इसराइल की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय राष्ट्राध्यक्ष हैं. उच्च शिक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता, भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान और लंबे समय से भारत-इसराइल मजबूत संबंधों की पैरोकारी करने को लेकर उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया
इससे पहले जार्डन विश्वविद्यालय ने 11 अक्तूबर 2015 को मुखर्जी को राजनीतिक विज्ञान में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था. राष्ट्रपति को फिलिस्तीन की यात्रा के दौरान अल कुद विश्वविद्यालय ने भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation