राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 32वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्धाटन 14 नवंबर 2012 को किया. इस बार मेले की थीम स्किलिंग इंडिया रखी गई है.
इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री डी पुरंदेश्वरी एवं बेलारूस के प्रधानमंत्री डॉ मिखाइल म्यासनिकोविच भी उपस्थित रहे. बेलारूस भागीदार देश है, जबकि दक्षिण अफ्रीका मेले का प्रमुख आकषर्ण है. वर्ष 2012 के मेले में उत्तराखंड को भागीदार राज्य तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह को विशेष आकषर्ण वाला राज्य के रुप में प्रस्तुत किया गया है.
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की चेयरपर्सन रीता मेनन के अनुसार 14 दिन के इस आयोजन में 6000 से अधिक कंपनियों (प्रदर्शकों) द्वारा भाग लिया जाना है. वर्ष 2011 में 14 लाख लोग मेला देखने आए थे. इस बार टिकट 10 रुपए महंगा कर दिया गया है. आम दिनों में वयस्कों के लिए टिकट का दाम 50 रुपए तथा बच्चों के लिए 30 रुपए रहेगा. सप्ताहांत में टिकट की दर क्रमश: 80 रुपए तथा 50 रुपए रहेगी. वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिए प्रवेश निशुल्क है.
मेले के पहले 5 दिन कारोबारियों के लिए होंगे. आम लोगों के लिए मेला 19 से 27 नवंबर 2012 तक खुला रहेगा. प्रवेश 9.30 बजे से 7.30 बजे के बीच रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation