राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 31 मार्च 2015 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में आठ अतिरिक्त न्यायधीशों की नियुक्ति की. यह नियुक्तियां न्यायधीशों द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएंगी.
विदित हो कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 224 की धारा 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए (1) मलय मारुत बनर्जी (2) मोहम्मद मुमताज खान (3) शंकर आचार्य (4) मिर दारा शेको (5) देबी प्रसाद डे (6) सुश्री आशा अरोड़ा (7) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और (8) शिवकांत प्रसाद को दो वर्ष की अवधि के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय में वरिष्ठता के अनुसार अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation