भारतीय क्रिकेट के द वाल नाम से मशहूर दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में प्रथम स्थान पर हैं. भारत और वेस्टइंडीज के मध्य तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट की समाप्ति पर राहुल द्रविड़ कैरेबियाई धरती पर अब तक 1412 रन बना चुके.
ज्ञातव्य हो कि राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 22 जून 2011 को शतक बनाया. राहुल द्रविड़ के अलावा वेस्टइंडीज की तेज और उछाल लेती सबीना पार्क पर पांच अन्य भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शतक बना चुके हैं - विजय मांजरेकर, पॉली उमरीगर, दिलीप सारदेशाई, पंकज रॉय और नवजोत सिंह सिद्धू.
राहुल द्रविड़ से पहले भारत के सुनील गावस्कर 1404 रन (13 टेस्ट) बना कर इस रिकार्ड के धारक थे. द्रविड़ ने कैरेबियाई धरती पर अब तक खेले गए 15 मैचों की 24 पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 70.60 के औसत से 1412 रन बनाए हैं. पाली उमरीगर वेस्टइंडीज में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation