केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) राहुल धीर सहित शीर्ष प्रबंधन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया. केयर्न इंडिया ने यह जानकारी 8 अगस्त 2012 को दी. राहुल धीर का इस्तीफा 31 अगस्त 2012 से प्रभावी होगा.
कंपनी के निदेशक (रणनीति व बिजनेस सर्विस) पी एलांगो को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया.
विदित हो कि राहुल धीर को वर्ष 2006 में केयर्न इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया.
अनिवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत समूह ने वर्ष 2011 में केयर्न इंडिया का अधिग्रहण किया था. केंद्र सरकार ने इस सौदे को मंजूरी देते समय वेदांत के सामने यह शर्त रखी थी कि पूरे प्रबंधन को तीन वर्ष 2014 तक बनाए रखा जाएगा.
केयर्न इंडिया की पूर्व प्रवर्तक ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी ने इसे भारतीय कंपनी का स्वरूप देने के लिए ही इसे वर्ष 2007 में घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया था. इसमें राहुल धीर की अहम भूमिका रही. उन्हीं के नेतृत्व में कंपनी ने राजस्थान तेल ब्लॉक से उत्पादन शुरू किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation