रियल एस्टेट पोर्टल प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने 29 अप्रैल 2015 को सेकेंडरी प्रोपर्टी मार्केट के बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने हेतु मकान डॉट कॉम (Makaan.com) का अधिग्रहण किया.
डील की शर्तों और राशि का खुलासा नहीं किया गया. प्रॉपटाइगर डॉट कॉम रूपर्ट मर्डोक की न्यूज-कॉर्प के निवेश वाली एलारा टेक्नोलॉजीज की ऑनलाइन रियल्टी सर्विसेज फर्म है.
रियल स्टेट पोर्टल प्रॉपटाइगर ने मार्च 2015 में बेंगलुरू की स्टार्टअप आउट ऑफ बॉक्स इंटरएक्शन (OoBI) कंपनी का अधिग्रहण किया था.
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 में मर्डोक के नेतृत्व वाली न्यूज कॉर्प ने डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति के तहत प्रॉपटाइगर में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 3 करोड़ डालर (185 करोड़ रुपये) में खरीदी थी.
मकान डॉट कॉम (Makaan.com) संपत्ति पुनर्विक्रय बाजार में मजबूत स्थिति रखती है, जबकि प्रॉपटाइगर डॉट कॉम प्राथमिक बाजार में मजबूत है.
प्रॉपटाइगर में 500 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं, जबकि Makaan.com के एंप्लॉयीज की संख्या 165 है. इसके साथ ही मकान डॉट कॉम से 50 शहरों के 40000 से ज्यादा ब्रोकर्स जुड़े हुए हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation