रिलांयस डिफेन्स लिमिटेड और रूस अलमाजआंते के बीच एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणाली विकसित करने हेतु समझौता

Dec 27, 2015, 16:06 IST

इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के मौके पर हस्ताक्षर किए गए.

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलांयस डिफेन्स लिमिटेड और एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणाली विकसित करने वाली रूस की अग्रणी कंपनी अलमाजआंते ने 24 दिसंबर, 2015 को भारतीय रक्षा बलों के लिए आवश्यक हवाई रक्षा मिसाइल व राडार प्रणालियों की संपूर्ण श्रृंखला पर पर मिलकर काम करने का निर्णय किया.

इस संबंध में एक कंपनी के समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के मौके पर हस्ताक्षर किए गए.

भागीदारी का विवरण :

रिलायंस और अलमाजआंते ने एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणालियों की पहचान की है जिसमें टीओआर-1एम मिसाइल प्रोग्राम, राडार व ऑटोमेटेड कंट्रोल सिस्टम्स शामिल है.

रूस की कंपनी अलमाजआंते ने एस-400 ट्रायंफ हवाई रक्षा प्रणाली विकसित की है जिसे भारत ने करीब 40,000 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना बनाई है.

रिलायंस और अलमाजआंते की साझेदारी से सहयोग गहरी उन्नयन आधुनिकीकरण, मरम्मत, ऑफसेट के निष्पादन, पुर्जों की आपूर्ति के साथ-साथ अनुसंधान और विकास परियोजनाओं का विस्तार होगा.

यह साझेदारी भारत पहल में केन्द्र सरकार के मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देगी.

प्रस्तावित साझीदारी दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.

रिलांयस डिफेन्स लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News