रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुजरात के जामनगर में सिंथेटिक रबड़ के उत्पादन के लिए रूस की पेट्रोकेमिकल कंपनी सिबर के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाने हेतु समझौता किया. संयुक्त उद्यम का नाम रिलायंस सिबर इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड रखा गया. इस संयुक्त उद्यम के तहत 45 करोड़ डॉलर की लागत से कारखाना लगाया जाना है.
रिलायंस सिबर इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड में समझौते के तहत सालाना एक लाख टन सिंथेटिक रबड़ का उत्पादन किया जाना है. संयुक्त उद्यम कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 74.9 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सिबर की 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस समझौते पर 21 फरवरी 2012 को दोनों कंपनियों ने हस्ताक्षर किए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सिबर ने एक प्रौद्योगिकी लाइसेंस समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. इसके तहत संयुक्त उद्यम कंपनी नए संयंत्र में रूसी कंपनी की रबड़ उत्पादन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी. सिबर नए संयंत्र के लिए मौलिक अभियांत्रिकी डिजाइन विकसित करेगी और संयुक्त उद्यम के कर्मचारियों को रूस में स्थित अपने संयंत्र में प्रशिक्षण देगी.
ज्ञातव्य हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी है. भारतीय वाहन उद्योग में सिंथेटिक रबड़ की सालाना मांग 75,000 टन से अधिक है और वर्तमान में यह मांग आयात के जरिए पूरी की जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनुसार संयुक्त उद्यम रिलायंस सिबर इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत में सिंथेटिक रबड़ का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation