रिलायंस जीयो इंफोकॉम (आरजेआईएल) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ 4000 मोबाइल टावरों को साझा करने के लिए 26 अगस्त 2014 को समझौता किया.
इस टावर साझा करने के समझौते के साथ, रिलायंस जीयो ने भारती एयरटेल, वीओम नेटवर्क, एसेंड टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कम्युनिकेशंस और अमेरिकी टावर कंपनी के साथ उनका बुनियादी ढांचा का इस्तेमाल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर साझा समझौता भी किया.
रिलायंस जीयो इंफोकॉम–बीएसएनएल सौदा
बीएसएनएल जमीन पर लगे टावरों के लिए मासिक 38000 रुपये का बेस रेट और छत पर लगे टावरों (रुफटॉप बेस टावर्स–आरबीटी) के लिए 24900 रुपये मासिक का बेस रेट की पेशकश करेगी.
यदि रिलायंस जीयो पहले वर्ष में कम–से–कम 1500 टावरों को लीज पर लेता है, तो बीएसएनएल इन दरों में कुछ रियायत दे सकती है, जमीन पर लगे टावरों का किराया 35000 रुपये मासिक और छत पर लगे टावरों का किराया 21000 रुपये हो सकता है.
यदि आरजेआईएल अगले तीन माह के भीतर कम–से–कम 1000 टावरों को लीज पर लेता है तब पांच फीसदी की छूट का प्रावधान किया गया है.
रिलायंस जीयो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल)
आरजेआईएल पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसे भारत में सभी 22 सेवा क्षेत्रों के लिए एकीकृत लाइसेंस मिला है. यह लाइसेंस आरजेआईएल को वायस टेलिफोनी के साथ सभी टेलिकॉम सेवाएं देने की इजाजत देता है.
यह अखिल भारतीय ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस स्पेक्ट्रम का मालिक है और इसका इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए कर सकता है.
आरजेआईएल ने 1800मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियोवेव्स जिसे 2जी स्पेक्ट्रम भी कहते हैं, जीता है , जिसका फिलहाल दुनिया भर में 4जी सेवाओं में इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)
भारत संचार निगम लिमिटेड 15 सितंबर 2000 को स्थापित किया गया था. भारत संचार निगम लिमिटेड ने दूरसंचार सेवाओं के केंद्र सरकार विभागों (डीटीएस) और दूरसंचार संचालन (डीटीओ) से दूरसंचार सेवाओं और नेटवर्क प्रबंधन प्रदान करने के व्यापार को अपने दायरे में ले लिया था.
भारत संचार निगम लिमिटेड एकमात्र दूरसंचार सेवा प्रदाता है जो आईटी के क्षेत्र में ग्रामीण–शहरी डिजिटल अंतर को पाटने का काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation